Breaking News
Download App
:

Sushmita Sen: मैं प्यार वाला फैन हूं..." सुष्मिता सेन संग रिश्ते पर बोले रोहमन शॉल, कहा- "हम दाल-चावल जैसे हैं

Sushmita Sen

Sushmita Sen: मैं प्यार वाला फैन हूं..." सुष्मिता सेन संग रिश्ते पर बोले रोहमन शॉल, कहा- "हम दाल-चावल जैसे हैं


Sushmita Sen: 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन ने महज 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। 
सुष्मिता सेन ने 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर दुनिया भर में पहचान बनाई और फिर फिल्मों में कदम रखा। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। 


Sushmita Sen: भले ही सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल रहीं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों में रही। उनका नाम इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ जुड़ा, लेकिन सच्चा प्यार उन्हें आज तक नहीं मिल सका। 49 साल की सुष्मिता अक्सर खुद से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहती हैं। 


Sushmita Sen: सुष्मिता के 49वें जन्मदिन के मौके पर रोहमन शॉल का उनके रिश्ते को लेकर बयान सामने आया। रोहमन और सुष्मिता ने 2021 में अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी, लेकिन दोनों का साथ अभी भी बरकरार है। वे सुष्मिता की बेटियों रेने और अलीसा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।  


Sushmita Sen: रोहमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, *"जब मैंने सुष्मिता से पहली बार मुलाकात की, तो महसूस हुआ कि वो जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उससे कहीं ज्यादा अद्भुत हैं। मैं उनका फैन था और अब प्यार वाला फैन हूं। उनके साथ रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा है।"*  
उन्होंने आगे कहा, *"हमारे रिश्ते को लोग दाल-चावल जैसा कहते हैं। हम एक-दूसरे को समझते हैं और इस बात की परवाह नहीं करते कि लोग क्या सोचते हैं।"*  


Sushmita Sen: सुष्मिता और रोहमन की पहली मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। रोहमन ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया, जहां से दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर यह रिश्ता आगे बढ़ा।   सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर एक और दिलचस्प किस्सा जुड़ा है, जब उनकी वजह से रातों-रात एक फिल्म के पोस्टर बदलवाने पड़े थे। वहीं, उनकी पहली फिल्म देखकर फराह खान उनकी फैन हो गई थीं।  


Sushmita Sen: रोहमन शॉल ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 2020 में फिल्म *'अमरन'* के जरिए एक्टिंग में कदम रखा। उनके और सुष्मिता के रिश्ते ने हमेशा उनके प्रशंसकों का ध्यान खींचा है।  सुष्मिता सेन आज भी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us