Stock Market: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, इन स्टॉक्स में दिखी बढ़त, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Stock Market: मुंबई/नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 28.21 अंक गिरकर 75,939.18 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 12.40 अंक गिरकर 22,932.90 पर बंद हुआ।
Stock Market: बीएसई सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,939.18 पर बंद हुआ, जिसमें 757.2 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ 76,338.58 के उच्चतम और 75,581.38 के निम्नतम स्तर पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 0.05 प्रतिशत गिरकर 22,932.90 अंक पर आ गया।
Stock Market: आज के सत्र में आईटी और एनर्जी सेक्टर सबसे मजबूत रहे। एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसे स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली, जबकि इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और M&M में गिरावट आई। परसिस्टेंट सिस्टम्स में 4.5% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि एनटीपीसी में 3% की मजबूती आई। ग्लैक्सो में 11% की उछाल देखने को मिली।