Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 631 और निफ्टी 206 अंक उछला

Share Market: नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी, पूंजीगत उत्पाद और औद्योगिक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 631.55 अंक (0.83%) चढ़कर 76,532.96 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 76,599.73 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। वहीं, एनएसई निफ्टी 205.85 अंक (0.90%) की बढ़त के साथ 23,163.10 पर बंद हुआ।
Share Market: किन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव?
सेंसेक्स की कंपनियों में जोमैटो के शेयरों में करीब 7% की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी बढ़त में रहे। दूसरी ओर, आईटीसी होटल, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।
Share Market: वैश्विक बाजारों का असर
दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती देखी गई, वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भी तेजी का माहौल रहा था।