Stock Market: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में

Stock Market: मुंबई/नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को शानदार बढ़त देखने को मिली थी, जहां सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इसी रुझान को जारी रखते हुए, बुधवार को भी सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बाजार ने ग्रीन जोन में शुरुआत की। अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ था, जबकि एशियाई बाजारों में भी उछाल देखने को मिला। इसके प्रभाव से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक और निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
Stock Market: पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 1,100 अंकों की उछाल के बाद 535.23 अंकों की बढ़त के साथ 75,901.41 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स 76,138.24 के स्तर पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी मंगलवार को 128.10 अंकों की बढ़त के साथ 22,957.25 पर बंद हुआ था और आज यह 23,026 के स्तर पर खुला।
Stock Market: वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही। डाउ जोंस 136.77 अंक चढ़कर 44,850.35 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 55.42 अंक बढ़कर 6,067.70 पर पहुंचा। नैस्डैक (Nasdaq) ने भी 391.75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार समाप्त किया। एशियाई बाजारों में भी जापान का निक्केई (Nikkei) हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जिससे भारतीय बाजार को समर्थन मिल रहा है।