नहीं रहे साउथ के मशहूर एक्टर शिहान हुसैनी, कैंसर से जंग हारे, इंड्रस्ट्री में शोक की लहर

चेन्नई: मशहूर अभिनेता, कराटे और तीरंदाजी विशेषज्ञ शिहान हुसैनी का ब्लड कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार ने फेसबुक पर इस दुखद खबर की पुष्टि की। उनका पार्थिव शरीर चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित निवास 'हाई कमांड' में रखा जाएगा, जहां परिवार, प्रशंसक और छात्र उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार रोयापेट्टा के अमीरुनिसा कब्रिस्तान में होगा।
अंतिम संस्कार आज शाम
परिवार ने फेसबुक पर लिखा, "बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि एचयू अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका पार्थिव शरीर शाम तक बेसेंट नगर में रहेगा।" पहले योजना थी कि 25 मार्च को उनका शरीर मदुरै ले जाया जाएगा, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे होगा।
सरकार ने की थी सहायता
हुसैनी सोशल मीडिया पर अपने कैंसर सफर को साझा करते रहे थे। उनकी पोस्ट देख तमिलनाडु सरकार ने इलाज के लिए 5 लाख रुपये की मदद दी थी। निधन से पहले उन्होंने अपनी देह मेडिकल शोध के लिए दान करने की इच्छा जताई थी।
फिल्मी और बहुमुखी करियर
1986 में कमल हासन की फिल्म 'पुन्नगई मन्नान' से अभिनय की शुरुआत करने वाले हुसैनी, रजनीकांत की 'वेलाइकरन', 'ब्लडस्टोन', विजय की 'बद्री' और विजय सेतुपति की 'काथुवाकुला रेंदु काधल' जैसी फिल्मों में नजर आए। वह मार्शल आर्ट, तीरंदाजी और मूर्तिकला में भी माहिर थे। पवन कल्याण को कराटे सिखाने के अलावा वह रियलिटी शो में जज भी रहे। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें खास पहचान दी।