Breaking News
:

RCB in Green Jersey: ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जानिए इस जर्सी में किंग कोहली का रिकॉर्ड

RR vs RCB IPL 2025

RCB in Green Jersey: जयपुर: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 28वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में RCB अपनी खास ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरेगी। आइए, जानते हैं कि RCB यह स्पेशल जर्सी क्यों पहनती है और इस जर्सी में टीम और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है।


RCB in Green Jersey: RCB की ग्रीन जर्सी: पर्यावरण के लिए संदेश

RCB की ग्रीन जर्सी उनकी मशहूर "Go Green" पहल का हिस्सा है। इसके तहत टीम हर सीजन में एक मैच ग्रीन किट में खेलती है ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इस पहल का लक्ष्य है पेड़-पौधे लगाना, कचरे को कम करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना। RCB ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, "हमारी ग्रीन जर्सी 95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनाई जाती है। प्यूमा के रिफाइबर फैब्रिक की मदद से इसे बार-बार रिसाइकिल किया जा सकता है, बिना गुणवत्ता खोए।"



RCB in Green Jersey:
ग्रीन जर्सी में RCB का रिकॉर्ड

ग्रीन जर्सी में RCB का रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है। साल 2011 से अब तक टीम ने इस जर्सी में 14 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 4 में जीत हासिल हुई, जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। इस आंकड़े को देखते हुए RCB इस बार अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद करेगी।




RCB in Green Jersey: विराट कोहली का ग्रीन जर्सी में शानदार रिकॉर्ड

हालांकि टीम का प्रदर्शन ग्रीन जर्सी में औसत रहा, लेकिन विराट कोहली ने इस जर्सी में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने ग्रीन किट में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.92 की औसत और 141.8 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी कोहली अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे।



RCB in Green Jersey: मैच का रोमांच

RR और RCB के बीच यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। जहां राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर जीत की लय पकड़ना चाहेगी, वहीं RCB ग्रीन जर्सी में अपने रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। सभी की नजरें संजू सैमसन की कप्तानी और विराट कोहली की बल्लेबाजी पर टिकी हैं।


Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us