Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा 14-15 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर दौरे पर, सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों का बढ़एंगे हौसला

Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 और 15 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह दौरा देशभक्ति को मजबूत करने और सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़एंगे।
Rajasthan News: 14 अगस्त को सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर सीएम बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां कोडेवाला बॉर्डर पोस्ट पर बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे। इसके बाद ग्राम नाल में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। दोपहर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 'विभाजन विभीषिका' संगोष्ठी में भाग लेंगे, जो 1947 के विभाजन की त्रासदी को याद करने का प्रयास है।
Rajasthan News: उसी दिन शाम को जोधपुर पहुंचकर सीएम गांधी मैदान से जालोरी गेट तक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे। मेहरानगढ़ किले में 'एट होम' कार्यक्रम और सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक आयोजन में हिस्सा लेंगे।
Rajasthan News: 15 अगस्त को जोधपुर के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बरकतुल्ला स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद वे जयपुर लौटेंगे।