Raipur City News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में AI तकनीक का उपयोग, विधायकों और मंत्रियों को मिलेगी बेहतर जानकारी

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि यह कदम विधानसभा की कार्यशैली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और डिजिटल बनाने की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य यह है कि हर विधायक, मंत्री और सरकार से जुड़ा व्यक्ति सटीक और समय पर जानकारी से लैस हो। इसके लिए AI को मजबूत किया जाएगा।”
Raipur City News : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि AI तकनीक के माध्यम से विधानसभा से संबंधित सभी जानकारी आसानी से विधायकों और मंत्रियों के लैपटॉप व मोबाइल पर उपलब्ध होगी। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन विधायकों ने कब और क्या भाषण दिया, बजट में किसका कितना योगदान रहा और विधानसभा के पिछले 25 वर्षों में किए गए सभी कार्यों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।
Raipur City News : डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि AI का इस्तेमाल विधानसभा के कार्यों को और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने में मदद करेगा। इससे विधायकों को उनके कार्यक्षेत्र और संबंधित विषयों की जानकारी तुरंत और सटीक तरीके से मिल सकेगी। इस कदम के जरिए छत्तीसगढ़ विधानसभा को डिजिटल युग में एक नई दिशा मिलेगी।