Raipur City News : रायपुर सेंट्रल जेल में फिर कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत नाजुक...

Raipur City News : रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कैदी ने अपने ही गले पर वार कर आत्महत्या की कोशिश की। जेल प्रशासन ने तुरंत गंभीर हालत में कैदी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल में मौजूद कैदियों की मानसिक स्थिति और सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन पर पहले से ही आरोप लगते रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुई घटनाओं ने चिंता और बढ़ा दी है।
Raipur City News :
एक दिन पहले नाइजीरियन कैदी ने की थी आत्महत्या-
यह घटना उस समय और भी गंभीर हो जाती है, जब एक दिन पहले ही सेंट्रल जेल में बंद नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक ने आत्महत्या कर ली थी। पैट्रिक वर्ष 2021 से ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल में बंद था। उसकी आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन पहले से ही सवालों के घेरे में था और अब एक और आत्महत्या के प्रयास ने सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Raipur City News :
घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही की जा रही है। कैदी द्वारा आत्महत्या के प्रयास के पीछे की असली वजह क्या थी, क्या उसे किसी प्रकार का उत्पीड़न झेलना पड़ा, जेल प्रशासन की इसमें क्या भूमिका रही। इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।