Create your Account
Raipur City News : रायपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की CM साय को चिट्ठी: 796 रिक्त पुलिस पदों पर भर्ती और अतिरिक्त बल की मांग


- Rohit banchhor
- 13 Apr, 2025
राजधानी की जरूरतों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत करने की मांग की है ताकि कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को मजबूत किया जा सके।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध, ट्रैफिक जाम और पुलिस बल की कमी को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने तत्काल 796 रिक्त पुलिस पदों पर भर्ती और राजधानी की जरूरतों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत करने की मांग की है ताकि कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को मजबूत किया जा सके।
Raipur City News : जनसंख्या और अपराध का बढ़ता दबाव-
पत्र में सांसद अग्रवाल ने लिखा कि रायपुर की जनसंख्या 16 लाख से ज्यादा हो चुकी है, और बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को जोड़ने पर यह आंकड़ा 30 लाख को पार कर जाता है। बढ़ते वीवीआईपी मूवमेंट, साइबर अपराधों की बाढ़ और ट्रैफिक दबाव ने पुलिस बल पर भारी बोझ डाला है। वर्तमान में रायपुर जिले में 3,805 स्वीकृत पुलिस पदों में से 796 रिक्त हैं, जिसमें 2,738 आरक्षक पदों के मुकाबले केवल 2,007 भरे हैं। इससे पुलिस कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है और आम लोगों को असुविधा हो रही है।
Raipur City News : ट्रैफिक प्रबंधन की चुनौती-
यातायात व्यवस्था पर जोर देते हुए अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में 17 लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं। बीपीआर एंड डी के मानकों के अनुसार 2,388 यातायात कर्मियों की जरूरत है, लेकिन केवल 416 कर्मी ही उपलब्ध हैं। इस कमी के चलते ट्रैफिक प्रबंधन बिगड़ रहा है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने CM से आग्रह किया कि रिक्त पदों पर तुरंत भर्ती और अतिरिक्त यातायात बल की स्वीकृति दी जाए।
Raipur City News : अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा पर फोकस-
सांसद ने पत्र में जोर देकर कहा कि रिक्त पदों की भर्ती और अतिरिक्त बल से न केवल अपराधों पर लगाम लगेगी, बल्कि साइबर क्राइम और ट्रैफिक प्रबंधन में भी सुधार होगा। यह कदम राजधानी में जनसुरक्षा को और मजबूत करेगा। अग्रवाल ने विश्वास जताया कि CM साय इस मांग पर त्वरित कार्रवाई करेंगे, जिससे रायपुर की कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
Related Posts
More News:
- 1. CG Accident : शादी की खुशियों पर हादसे का साया, बाराती कार पेड़ से टकराई, 2 शिक्षकों की मौत, 2 गंभीर...
- 2. आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जनता से करेंगे सीधा संवाद
- 3. संकटमोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 भिलाई में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भक्तों की उमड़ी भीड़
- 4. CG News: लोक निर्माण मंत्री की विभागीय समीक्ष बैठक जारी, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा...कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें अफसर
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.