Raipur City News : पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से बचा बड़ा नुकसान...

Raipur City News : रायपुर। शहर के मालवीय रोड स्थित पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। यह घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ज़मीन पर फेंके गए कचरे में आग लगी हो, जो तेज हवा और गर्मी के कारण तेजी से फैल गई।
Raipur City News : आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। पुरानी नगर निगम बिल्डिंग के चारों ओर कई दुकानें होने के कारण आग के और फैलने की आशंका थी, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।