जल्दी से निपटा लें बैंकिंग और प्रापर्टी रजिस्ट्री से जुड़ें काम, 22 मार्च के बाद बैंक हॉलीडे की भरमार, देर की तो बढ़ेगी परेशानी

- Pradeep Sharma
- 17 Mar, 2025
bank holidays: होली के बाद मार्च में बैंक हॉलीडे की भरमार है। अगर अभी तक आपने बैंकिंग और प्रापर्टी की रजिस्ट्री से जुड़ें कार्य नहीं निपटाए हैं तो फटाफट अपने पेंडिंग वर्क को निपटा लें, नहीं तो आप
रायपुर। bank holidays: होली के बाद मार्च में बैंक हॉलीडे की भरमार है। अगर अभी तक आपने बैंकिंग और प्रापर्टी की रजिस्ट्री से जुड़ें कार्य नहीं निपटाए हैं तो फटाफट अपने पेंडिंग वर्क को निपटा लें, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। 31 मार्च को बैंक क्लोजिंग है, ऐसे में बैंकों में अवकाश नहीं होगा और 1 अप्रैल को लगभग बैंक बंद रहेंगे।
bank holidays: इसके अलावा बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर जाएंगे। यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) से बातचीत बेनतीजा रहने के बाद ये फैसला लिया गया है।
bank holidays: बता दें कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति होने से 01 अप्रैल से जमीन की रजिस्ट्री भी महंगी हो जाएगी। प्रदेश में रजिस्ट्री दर 10 फीसदी महंगी हो जाएगी। लगातार बैंक हॉलीडे की वजह से मार्च माह में गिनती के वर्किंग डे बचे हैं। ऐसे में अगर आपने बैंकिंग और प्रापर्टी की रजिस्ट्री से जुड़ें कार्य नहीं निपटाए तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं।
bank holidays: होली के बाद मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
1.शनिवार, 22 मार्च – चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
2.रविवार, 23 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
3.24 और 25 मार्च को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल
4.गुरुवार, 27 मार्च – शब-ए-कद्र के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
5.शुक्रवार, 28 मार्च – जुम्मा-तुल-विदा के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
6.शनिवार, 29 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
7.रविवार, 30 मार्च – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
8.सोमवार, 31 मार्च – बैंक क्लोजिंग ।