Naxalite Surrender : गृहमंत्री शाह के दौरे से पहले को मिली कामयाबी, 20 लाख के चार ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण...

- Rohit banchhor
- 04 Apr, 2025
पुलिस अब इन नक्सलियों से पूछताछ कर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की और जानकारी जुटाने में लगी है।
Naxalite Surrender : सुकमा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बहुप्रतीक्षित बस्तर दौरे से ठीक पहले सुकमा पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर शानदार सफलता हासिल की है। जिले में 20 लाख रुपये के कुल इनाम वाले चार नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना शुक्रवार को सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष हुई, जिसने नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को नई ताकत दी है।
Naxalite Surrender : बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, तीन पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये और एक पुरुष व एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित था। इन नक्सलियों ने नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया। आत्मसमर्पण के बाद इन्हें राज्य सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार के बजाय 50 हजार रुपये प्रदान किए गए।
Naxalite Surrender : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि यह समर्पण नक्सलियों के बीच बढ़ते असंतोष और सरकार की प्रभावी नीतियों का नतीजा है। गृहमंत्री के दौरे से पहले इस सफलता को सुरक्षा बलों की सक्रियता और नक्सल उन्मूलन अभियान की मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस अब इन नक्सलियों से पूछताछ कर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की और जानकारी जुटाने में लगी है।