MP News : पुलिस की बड़ी कामयाबी, 66 लाख की चोरी का खुलासा, 5 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

MP News : भिंड। भिंड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फिंगरप्रिंट की मदद से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने जिले में 12 चोरियों को अंजाम देकर 66 लाख रुपये का माल चुराया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात सहित 66 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है।
MP News : एसपी असित यादव के नेतृत्व में कार्रवाई
एसपी असित यादव के नेतृत्व में भिंड पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोर गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह अवैध हथियारों और मुंह बांधकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी पहले टारगेट किए गए घरों की रेकी करते, फिर रात के समय घर में घुसकर चोरी करते और फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि ये गिरोह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में पहले भी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं।
MP News : फिंगरप्रिंट से हुआ खुलासा
पुलिस ने फिंगरप्रिंट तकनीक का उपयोग कर आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों ने जिले में 12 चोरियों की वारदातें कबूल की हैं। इनके पास से बरामद माल में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान शामिल हैं, जिनका कुल मूल्य 66 लाख रुपये आंका गया है।
MP News : पुलिस की सतर्कता और भविष्य की योजना
एसपी असित यादव ने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और वारदातों को अंजाम देने के लिए अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता था। पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा हो सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।