Breaking News
:

MP Accident : नशेड़ी ट्रक चालक ने 1 किमी तक मचाया तांडव, 8-10 गाड़ियां कुचलीं, 1 की मौत, 15 घायल, बड़ा गणपति पर जाकर रुका जलता ट्रक

MP Accident

दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन हादसे का मंजर देखकर पूरा इलाका स्तब्ध रह गया।

MP Accident : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को आज एक भयानक सड़क हादसे ने हिलाकर रख दिया। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने लगभग 1 किलोमीटर तक मौत का तांडव मचा दिया। नशे में धुत चालक ने 8-10 दोपहिया और चारपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक अंततः बड़ा गणपति मंदिर के पास जाकर रुका, जहां उसमें भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन हादसे का मंजर देखकर पूरा इलाका स्तब्ध रह गया।


जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक नंबर MP 09 JP 4069 का चालक नशे में चूर था। बेकाबू ट्रक ने पहले कई बाइक और कारों को ठोक दिया। चपेट में आए वाहनों के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। ट्रक की रफ्तार इतनी घातक थी कि वह 1 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ता रहा। अंत में बड़ा गणपति मंदिर के पास जाकर रुका, लेकिन तब तक तबाही मचा चुका था। ट्रक के नीचे एक बाइक सवार फंस गया, जिसे जलते वाहन के नीचे से खींचकर बचाया गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन ट्रक की केबिन पूरी तरह जल चुकी थी।


हादसे की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस, SDRF और एम्बुलेंस की टीमें पहुंच गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों MYH और चोइथराम ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रैफिक को पूरी तरह बाधित कर बचाव कार्य तेज कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी, जैसे SP और DM, मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसके नशे में होना पुष्टि हो गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us