मांई का मड़वा पर्यटन स्थल पर दर्दनाक हादसा, जीजा-साले की डूबने से हुई मौत, गांव में छाया मातम...
CG News : गौरेला। अमरकंटक से सटे गौरेला क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांई का मड़वा में आज एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें जीजा और साले की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ठाड़ पथरा के निवासी अमरलाल यादव का बेटा प्रकाश यादव अपने साले के साथ यहां नहाने आया था।
CG News : जानकारी के अनुसार, दोनों ने गहरे पानी में छलांग लगाई, लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई को संभाल नहीं सके और डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला और तुरंत गौरेला पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
CG News : हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवा थे, और उनकी असमय मौत से गांव में मातम पसर गया है। इस घटना ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है, जहां कोई सुरक्षा उपाय या रोक-टोक नहीं होने के कारण लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।