प्रसूति महिला के प्रसव में लापरवाही बरतने वाले निजी अस्पताल का लाइसेंस जांच के बाद निरस्त

भोपाल। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने जिले के बैरसिया स्थित भोपाल मल्टीस्पेशियलिटी ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीते दिनों 22 अक्टूबर 2024 को हॉस्पिटल में प्रसव के लिए एक महिला को भर्ती किया गया था। प्रसव के बाद महिला को तेज़ ब्लीडिंग होने लगी,महिला को इलाज देने के बजाय अस्पताल प्रबंधन ने आनन फानन में भोपाल रेफर कर दिया।
प्रसूति महिला को भोपाल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों की शिकायत पर भोपाल कलेक्टर ने जांच समिति बनाई थी। मामले की जांच में कमेटी ने पाया कि महिला को लगभग साढ़े 10 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखने के बाद डिलीवरी करवाई गई। साथ ही किसी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिला का परीक्षण नहीं किया गया।
अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं होने पर भी रैफर न करते हुए सिजेरियन डिलीवरी का निर्णय लिया। रेफर करते समय भी अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरती। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने आगे बताया कि जांच में लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर व अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के बाद लाइसेंस निरस्त किया गया हैं।