Kusmi News: मां, बेटी ,एवं मासूम पुत्र की निर्मम हत्या, बलरामपुर जिला के कुसमी क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
- Sanjay Sahu
- 16 Nov, 2024
Kusmi News: मां, बेटी ,एवं मासूम पुत्र की निर्मम हत्या, बलरामपुर जिला के कुसमी क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
Kusmi News: राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर। विगत दिन लगभग एक माह पहले 27/09/24 को कुसमी विकासखंड के कुम्हार पारा से एक ही परिवार के मां ,बेटी ,एवम मासूम पुत्र जो की कौशल्या देवी पति सुरजदेव , उम्र 35 वर्ष , पुत्री मुक्तावती उर्फ मुस्कान ,उम्र 17 वर्ष पुत्र मिंटू ठाकुर उम्र 5 वर्ष एक ही परिवार के 3 ब्यक्तिओ की गुमसुदा होने की शिकायत कुसमी थाना में लिखित रूप से सुरजदेव पिता रूपदेव ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी ,बेटी, एवम पुत्र की गुमशुदा होने की शिकायत दिनांक 1/10//24 को कुसमी थाना में जाकर झारखंड राज्य के ग्राम पंचायत बरगढ़ का रहने वाला आरिफ अंसारी नाम का व्यक्ति के उपर शिकायत दर्ज करवाई गई.
Kusmi News: लिखित रूप से की गई शिकायत में यह कहा गया की आरिफ अंसारी जो की झारखंड राज्य के ग्राम पंचायत बरगढ़ थाना गढ़वा का निवासी है कुछ दिनों से कुसमी में रहकर ठिकेदारी का कार्य करता था ,उसके द्वारा बहला फुसलाकर कर अपने साथ मेरी पत्नी , कौशल्या देवी , बेटी मुकावती उर्फ मुस्कान, पुत्र मिंटू को ले जाने की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
Kusmi News: जिसकी जांच बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल द्वारा दल गठित कर कई जगहों पर छापामारी की जा रही थी मगर आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिलने पर दिनांक 14/11/24 को बलरामपुर जिला के दहेजवार में ईट भट्ठा के पास तीन व्यक्तियों की नर कंकाल मिलने की खबर मिलते ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित परिजन मौके पर पहुंचे , जहा गुमसूदा हुए परिवार की कपड़ा एवम पायल मौके पर मिलने पर परिजन द्वारा उक्त तीनों व्यक्ति के होने की पहचान कर ली गई , जिसमे शंका के आधार पर परिजन के बताए जाने के अनुसार तीनों ब्यक्तियो की आरोपी द्वारा निर्मम हत्या होना पाया गया , वर्तमान में मां, बेटी , एवम मासूम पुत्र की नर कंकाल को परिजन के रिश्तेदार के यहां बंदरचुआ जिला जशपुर पहुंचा दिया गया है , इसके बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा नियमानुसार डी एन ए की जांच की जा रही है ,
Kusmi News: इस संबंध में मां , बेटी ,एवम मासूम पुत्र की निर्मम हत्या होने की खबर सुनकर परिजन द्वारा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शोर गुल करने एवम कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के ऊपर सही तरीके से जांच नही करते हुए आरोपी को नही पकड़ने संबंधित कई प्रकार से आरोप लगाया गया , जिस पर एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की हत्या होने की मामला को गंभीरता से ध्यान में रखते हुए मृत परिवार के परिजन के द्वारा शिकायत करने के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में हत्या करने वाले आरोपी को तत्काल पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है , जिसमे कुसमी थाना प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामला को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने में पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारी जुटी हुई है , अब देखना यह है की मां, बेटी , एवम मासूम की हत्या करने वाला आरोपी को कब तक पुलिस पकड़ कर न्यायालय में पेश करती है ।
Kusmi News: कुसमी में बाहरी आदमियों का प्रतिदिन आने जाने से अपराध की घटना होने में हो रही है बढ़ोतरी
Kusmi News:कुसमी विकासखंड चुकी झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र से लगा हुआ है , जहा प्रतिदिन नए व्यक्तियों का आना जाना होना पाया जाता है , यहां के निवासरत नगरवासियों का मानना है की बाहर से कुसमी में प्रतिदिन किसी न किसी काम करने के बहाने कोई न कोई अंजान व्यक्ति प्रतिदिन आते जाते रहते है कुछ दिन बाद कही डेरा रखकर काम करते करते इस प्रकार की घटना को घटित होने का इल्जाम देते है जिससे कुसमी क्षेत्र में आए दिन हमेशा चोरी , डकैती, निर्मम हत्या जैसी घटनाएं घटती रहती है.
Kusmi News: पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति से कभी पूछ ताछ नही की जाती है जिसके यहां अपराध प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , बलरामपुर कलेक्टर सहित बलरामपुर पुलिस अधीक्षक एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सहित कुसमी थाना प्रभारी से समाचार के माध्यम से प्रतिदिन दूर दराज से आने जाने वाले झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र सहित अन्य जगहों से नए व्यक्तियों की खोज खबर रखते हुए उनसे गहन पूछ परख करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है , जिससे इस प्रकार की घटनाएं होने से बचा जा सके । वर्तमान में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या होने से बलरामपुर जिला सहित कुसमी क्षेत्र में शोक का माहौल छाया हुआ है।