इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025: रायपुर में सचिन और लारा की टीमें इस दिन होंगी आमने-सामने, युवराज सिंह, इरफान और यूसुफ पठान समेत कई दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025: रायपुर। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का रोमांच रायपुर में शुरू होने जा रहा है। इस लीग में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च को पहला मुकाबला भारत मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में सचिन के अलावा युवराज सिंह, इरफान और यूसुफ पठान जैसे भारतीय दिग्गजों के साथ-साथ शेन वॉटसन जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे भी मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश करेंगे। रायपुर को इस लीग के सात मैचों की मेजबानी मिली है, जिसमें दो सेमीफाइनल (13 और 14 मार्च) और फाइनल (16 मार्च) शामिल हैं। अन्य मुकाबलों में 10 मार्च को श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, 11 मार्च को वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, और 12 मार्च को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और बुक माय शो पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपये की है, जबकि लोअर टिकट 1000 रुपये, गोल्ड 6000 रुपये, प्लेटिनम 8000 रुपये और कॉर्पोरेट बॉक्स 10,000 रुपये में मिलेगी। बाकी लीग मैचों की टिकटें 100 रुपये से शुरू हैं, जो इसे किफायती बनाती हैं। टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 7 मार्च को खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे और अभ्यास शुरू करेंगे। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। क्रिकेट प्रशंसकों के बीच टिकटों की भारी मांग देखी जा रही है, क्योंकि यह मौका लीजेंड्स को लाइव देखने का सुनहरा अवसर है।
कब कब होंगे मुकाबले
8 मार्च: इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स
10 मार्च: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
11 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च: इंग्लैंड बनाम ऑस्टे्रलिया
13 मार्च: पहला सेमीफाइनल
14 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल सेमीफाइनल
16 मार्च: फाइनल मुकाबला