Create your Account
INDW vs NZW T20 WC 2024: भारत की निराशाजनक शुरुआत, न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया
INDW vs NZW T20 WC 2024: खेल डेस्क: महिला टी20 विश्व कप 2024 के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से मात दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान सोफी डिवाइन के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई। इसके जवाब में भारतीय टीम 19 ओवरों में सिर्फ 102 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की पारी: न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (27) और जॉर्जिया प्लिमर (34) ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए।
INDW vs NZW T20 WC 2024: भारत को पहली सफलता 8वें ओवर में मिली जब अरुंधति रेड्डी ने सूजी बेट्स को आउट किया। इसके बाद, आशा शोभना ने जॉर्जिया प्लिमर को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड की कप्तान डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे (16 रन) ने 4.2 ओवर में 46 रनों की तेज़ साझेदारी कर टीम को 160 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि अरुंधति और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिला।
भारत की पारी: 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गईं, जिनका शिकार ईडन कार्सन ने किया। इसके बाद, पांचवें ओवर में स्मृति मंधाना (12) भी कार्सन की गेंद पर आउट हो गईं।
INDW vs NZW T20 WC 2024: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (15) उन्हें रोजमेरी मेयर ने चलता किया। अन्य बल्लेबाजों में जेमिमाह रॉड्रिग्स (13), ऋचा घोष (12), और दीप्ति शर्मा (13) भी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सकीं और तीनों का शिकार लिया ताहुहु ने किया।
भारतीय टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मेयर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि लिया ताहुहु ने 3 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
INDW vs NZW T20 WC 2024: न्यूजीलैंड की बड़ी जीत: न्यूजीलैंड की यह जीत न केवल बड़े अंतर से हुई, बल्कि ग्रुप ए में उनकी स्थिति को भी मजबूत कर दिया है। भारतीय टीम की इस हार के बाद सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है, जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी संभावनाओं को जीवंत रखा है।
स्कोर:
न्यूजीलैंड: 160/4 (सोफी डिवाइन 57*, जॉर्जिया प्लिमर 34, रेणुका सिंह 2/32)
INDW vs NZW T20 WC 2024: भारत: 102/10 (हरमनप्रीत कौर 15, रोजमेरी मेयर 4/21, लिया ताहुहु 3/24)
Related Posts
More News:
- 1. Horoscope: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों के जातकों का भाग्य, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल
- 2. Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव 2026: प्रचार के बीच भड़की हिंसा, बीएनपी उम्मीदवार को गोली लगी, कई जगह तनाव
- 3. US Nuclear Test: ट्रंप का बड़ा ऐलान: अमेरिका फिर शुरू करेगा परमाणु परीक्षण, बढ़ी वैश्विक चिंता
- 4. Bollywood actor Dharmendra Health Update: ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र, पिता को लेकर घर पहुंचे बॉबी देओल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

