हमीदिया अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता, मरीज ने बाल पड़कर खींचे, जूडा ने जताया विरोध...

- Rohit banchhor
- 24 Dec, 2024
इसमें लिखा गया है कि महिला डॉक्टरों की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
MP News : भोपाल। हमीदिया अस्पताल की इमरजेंसी में मरीज द्वारा महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और बाल खींचने का मामला सामने आया है। जब महिला डॉक्टर ने इस पर आपत्ति जताई, तो मरीज के साथ आए परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल और कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें लिखा गया है कि महिला डॉक्टरों की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
MP News : जानकारी के अनुसार, नाइट ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर मरीज नहीं होने पर टेबल पर सिर रख कर बैठी हुई थी। इसी वक्त इमरजेंसी विभाग में एक बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित महिला मरीज आई और डॉक्टर के बाल खींचना शुरू कर दिया। महिला डॉक्टर खुद का बचाव करते हुए दूर जाकर खड़ी हो गई। इतनी देर में मरीज के परिजन भी आ गए। डॉक्टर ने उनसे शिकायत की तो परिजन उल्टा उन्हीं पर भड़क गए। डॉक्टर से दुर्व्यवहार भी किया।
MP News : जूडा के प्रेसिडेंट डॉ. कुलदीप गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं होगी। हमने प्रबंधन से अपील की है कि मरीज के साथ सिर्फ एक ही परिजन को अंदर आने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा एक स्टाफ की मौजूदगी में ही महिला डॉक्टर के पास मरीजों को भेजा जाए।