Breaking News
Create your Account
2028 के चुनाव की तैयारी में कांग्रेस, पटवारी ने कहा- कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचो और होटल के बजाय उनके घर में रुको...


- Rohit banchhor
- 09 Feb, 2025
जिला प्रभारी और पदाधिकारी जब भी दौरे पर जाएं तो होटल में रुकने के बजाय कार्यकर्ता के घर रुके।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रकोष्ठ के प्रभारियों की बैठक में कहा कि अगर चुनाव जीतना एक है तो सभी को जमीन पर उतरना पड़ेगा। पटवारी ने कहा कि पार्टी के युवा, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए। सभी पदाधिकारी 7- 7 दिन के दौरा कार्यक्रम करें और जनता के बीच पार्टी की छवि को मजबूत करने का प्रयास करे।
MP News : उन्होंने कहा कि इस बात का सबको ध्यान रखना चाहिए कि यदि कोई कार्यकर्ता आपके पास आता है तो उसे पूरा सम्मान दो, ताकि उसका समाज में सम्मान बढ़े। पटवारी ने कहा अगर 2028 में हमें मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है तो सबको जमीन पर जुटना होगा। जहां कमी और कमजोरी दिखे उसे आप खुद दूर करने की कोशिश करो।
MP News : होटल में नहीं कार्यकर्ताओं के घर रूके-
जीतू पटवारी बैठक में मौजूद पदाधिकारी से कहा कि सभी सात-सात दिनों का दौरा कार्यक्रम बनाएं। जिले से लेकर ब्लॉक, मंडलम तक बैठक करे। काम करने वालों को जिम्मेदारियां दो, जो पद लेकर घर बैठे हैं, उनके बजाय काम करने के इच्छुक नौजवान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए। जिले से लेकर विधानसभा, ब्लॉक स्तर के वरिष्ठ नेताओं की सलाह लें। जिला प्रभारियों के काम की निगरानी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी कर रहे हैं। सभी जिला प्रभारी राकेश के चतुर्वेदी को टाइम से रिपोर्ट करें। जिला प्रभारी और पदाधिकारी जब भी दौरे पर जाएं तो होटल में रुकने के बजाय कार्यकर्ता के घर रुके।
MP News : पटवारी विंध्य, नेता प्रतिपक्ष बुन्देलखंड का करेंगे दौरा-
कांग्रेस अपने पूराने मजबूत गढ़ों को फिर साधने में जुट गई है। इसके तहत बड़े नेता इन क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। साथ ही पार्टी को जमीन में खड़ा करने के प्रयास करेंगे। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विंध्य के दौरे पर जाएंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुन्देलखंड के दौरे पर जाएंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 11 से 13 फरवरी तक डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पटवारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को सुबह 5.30 बजे भोपाल से रवाना होकर 11.30 बजे डिंडोरी जिले के शहपुरा पहुंचेंगे।
Related Posts
More News:
- 1. Jio-Airtel-Spacex स्टारलिंक के साथ देंगे सैटेलाइट इंटरनेट, भारत में स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट की शुरुआत, जानिए आपको कितना होगा फायदा
- 2. 7th Pay Commission: आ गई होली से पहले फाइनल तारीख, इस तारीख से बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें सैलरी में कितना होगा इजाफा
- 3. CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का शराब दुकानों पर सख्त रुख, होली पर समस्या न हो
- 4. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा: एयरपोर्ट पर पीएम नवीन रामगुलाम समेत 200 वीवीआईपी ने किया भव्य स्वागत
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.