Breaking News
:

Hrithik Roshan: 51 साल के हुए Bollywood के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन, "कहो न प्यार है" से इंडस्ट्री में रखा था कदम, आज है हजारो करोड़ के मालिक, यहां जानिए उनके प्यार से लेकर तलाक तक की कहानी

Hrithik Roshan celebrates his 51st birthday and 25 years in the film industry, receiving birthday wishes from fans and Bollywood stars.

दुनिया के तीसरे सबसे सेक्सिएस्ट मैन ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan: मुंबई: दुनिया के तीसरे सबसे सेक्सिएस्ट मैन और ग्रीक गॉड कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज 51 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर फैन्स ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं, और बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर ऋतिक के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें खास दिन की बधाई दी है। वहीं, इस मौके पर हम उनकी शानदार यात्रा को भी याद करते हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल का लंबा सफर तय किया है।




Hrithik Roshan: बॉलीवुड में शानदार शुरुआत
ऋतिक रोशन ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म "कहो न प्यार है" से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से ही उन्होंने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने का तगड़ा रिकॉर्ड बना लिया था। इसके बाद ऋतिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी अदाकारी और आकर्षण लुक्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। अब तक उन्होंने अपने करियर में 42 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई फिल्में सुपरहिट रही हैं।





Hrithik Roshan: ऋतिक की नेट वर्थ

ऋतिक रोशन, जो कि मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन के बेटे हैं, भारत के सबसे अमीर स्टार किड माने जाते हैं। वह एक रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं, और उनकी कुल संपत्ति लगभग 3100 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। यह संपत्ति उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स और ब्रांड वेंचर्स से भी आती है। ऋतिक एक फिल्म के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये चार्ज करते है।





Hrithik Roshan:
एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक ने 2024 में 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था, जो उनकी सफलता और अमीरी की मिसाल है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक को आखिरी बार 2024 में फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था, जिसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ थी। 2025 में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है, जो कि दर्शकों के बीच बहुत उत्सुकता का कारण बानी हुई है।





Hrithik Roshan: बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स ठुकराए

ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स ठुकराए हैं। साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजमौली के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को प्रोड्यूसर करण जौहर ने तैयार किया था। इस फिल्म में प्रभास से पहले ऋतिक को ऑफर मिला था, लेकिन उस वक्त वह किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, जिसके चलते यह मास-ब्लॉकबस्टर फिल्म उनके हाथ से निकल गई। इसके अलावा, उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस 7 (2015), रंग दे बसंती (2006), स्वदेश (2004), दिल चाहता है (2001), लगान (2001) जैसी फिल्मों को भी ठुकराया था, जो बाद में बड़ी हिट साबित हुईं।





Hrithik Roshan: तलाक और निजी जीवन

ऋतिक रोशन का निजी जीवन भी हमेशा सुर्खियों में रहा है। ऋतिक रोशन और सुजैन खान की लव स्टोरी एक तरह से लव एट फर्स्ट साइट थी। एक पार्टी में सुजैन को देखऩे के बाद ऋतिक उनका दिल हार बैठे थे। दोनों की दोस्ती हुई, और सुजैन उन्हें डेट पर ले जाती थीं। बताया जाता है की डेट पर जाने लिए लिए उस समय ऋतिक के पास पैसे नहीं हुआ करते थे। फिर ऋतिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया, और 20 दिसंबर 2000 को दोनों ने शादी कर ली। इनके दो बेटे हैं। 2014 में उनकी शादी सुजैन खान से टूट गई थी। कहा जाता है कि यह तलाक देश के सबसे महंगे तलाकों में से एक था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजैन खान ने 400 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की थी, लेकिन मामला 380 करोड़ रुपये में सुलझा था। हालांकि, ऋतिक ने बाद में इन खबरों का खंडन किया था। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं – रेहान और हिरदान। तलाक के बाद भी दोनों एक अच्छे दोस्त बने हुए हैं और अक्सर एक साथ वक्त बिताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।





Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us