Entertainment News : महाकुंभ से स्टारडम तक, जौनपुर के आकाश यादव ने दातून बेचकर जीता डांस का महामुकाबला का दिल...

Entertainment News : मुंबई। महाकुंभ में दातून बेचने वाले यूपी के जौनपुर के आकाश यादव ने अपने हुनर और मेहनत से न केवल लाखों रुपए कमाए, बल्कि सोनी टीवी के मशहूर शो श्डांस का महामुकाबलाश् में भी अपनी जगह बना ली। महज 19 साल के आकाश की यह कहानी उनकी लगन और जुनून की मिसाल है, जिसने उन्हें एक छोटे से कस्बे से निकालकर बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया।
Entertainment News : दातून बेचकर कमाए लाखों-
आकाश ने महाकुंभ में नीम की दातून बेचकर अपनी किस्मत बदल दी। पहली ही रात में उन्होंने 12 हजार रुपए कमाए, और पांच दिनों में उनकी कमाई 40 हजार रुपए तक पहुंच गई। इस कमाई से उन्होंने न केवल अपना नया मोबाइल खरीदा, बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड और मां के लिए कपड़े भी लिए।
Entertainment News : सोनी टीवी ने बुलाया डांस का महामुकाबला में-
आकाश के हुनर और मेहनत को देखते हुए सोनी टीवी ने उन्हें अपने प्रसिद्ध शो श्डांस का महामुकाबलाश् में आमंत्रित किया। शो में आकाश ने अपनी जर्नी के बारे में बताया और अपने बोलने के अंदाज से मिथुन चक्रवर्ती, मलाइका अरोड़ा और अन्य जजों को भी प्रभावित किया।
Entertainment News : गर्लफ्रेंड का सपोर्ट रहा मजबूत-
आकाश ने शो में बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने ही उन्हें महाकुंभ में दातून बेचने का आइडिया दिया था। उन्होंने कहा, ष्आज की दुनिया में वफादार लड़की मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरे सपनों को पूरा करने में मेरा साथ दिया।ष्
Entertainment News : महाकुंभ ने बदली किस्मत-
महाकुंभ ने आकाश की जिंदगी बदल दी। एक छोटे से कस्बे से निकलकर वह अब एक बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उनकी यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह साबित करती है कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया, मोनालिया, आईआईटी बाबा की तरह यूपी के जौनपुर का आकाश यादव दातून बेचकर छा गया है। आकाश को सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में बुलाया है।#mahakumbh pic.twitter.com/TrFIoNuSBQ
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) February 17, 2025