अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 जिलों के सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरा
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा सीमा से सटे अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ सुबह 3 बजे से शुरू हुई और 4 जिलों के सुरक्षा बल मिलकर नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। नारायणपुर और दंतेवाड़ा के एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
सुरक्षाबलों को मिली थी नक्सलियों के होने की सूचना
सूत्रों के अनुसार, दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में 50 से 60 माओवादी नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी, जो इंद्रावती एरिया कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी इलाके में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के माओवादी सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भारी गोलीबारी जारी
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भारी गोलीबारी हो रही है, और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष तेज हो गया है। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
चार जिलों का संयुक्त ऑपरेशन
इस संयुक्त नक्सल ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के सुरक्षाबल शामिल हैं। ये ऑपरेशन राज्य सरकार और सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे लंबे समय से चल रहे अभियान का हिस्सा है।