Crime News : DRI ने मुंबई में 12 करोड़ का पाकिस्तानी माल किया जब्त, 28 कंटेनर पकड़े, 2 गिरफ्तार

Crime News : मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 कंटेनरों में भरे 800 मीट्रिक टन अवैध पाकिस्तानी माल को जब्त किया है। इस माल में कॉस्मेटिक्स और सूखे खजूर (ड्राई डेट्स) शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Crime News : अवैध आयात की साजिश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार ने 2 मई 2025 से पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद, तीन भारतीय आयातकों ने दुबई के जेबेल अली बंदरगाह के रास्ते इस प्रतिबंधित माल को यूएई मूल का बताकर भारत लाने की कोशिश की। DRI की जांच में पुष्टि हुई कि यह माल वास्तव में पाकिस्तान से लाया गया था।
Crime News : गिरफ्तारियां और आरोप जब्त किए गए सूखे खजूर के मामले में, एक दुबई-आधारित आपूर्तिकर्ता (भारतीय मूल का) को गिरफ्तार किया गया है। उस पर पाकिस्तान से खजूर लाकर फर्जी बिलिंग करने और कमीशन के आधार पर ट्रांसशिपमेंट की साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा, उसने भारत और पाकिस्तान के बीच वित्तीय लेन-देन को छिपाने की कोशिश की। वहीं, कॉस्मेटिक्स के मामले में एक कस्टम्स ब्रोकरेज एजेंट को गिरफ्तार किया गया, जिसने गलत तरीके से माल के मूल देश (Country of Origin) को यूएई घोषित कर अवैध आयात का प्रयास किया।