क्रिकेटर KL Rahul के घर गूंजी खुशियों की किलकारी, अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म….

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है। राहुल की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। इस बड़ी खुशखबरी की जानकारी खुद केएल राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर दी।
आईपीएल मैच छोड़कर बने ‘डैडी’
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले राहुल को अपनी बेटी के जन्म के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला मिस करना पड़ा। विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले से पहले ही राहुल को टीम मैनेजमेंट से विशेष अनुमति मिली, ताकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी अथिया के पास रह सकें।
राहुल ने दी खुशखबरी
रविवार रात राहुल ने मुंबई पहुंचकर अथिया का साथ दिया और बेटी के जन्म के दौरान उनके साथ मौजूद रहे। नवंबर 2024 में कपल ने प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी, जिसके बाद से फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। आईपीएल से पहले ही राहुल ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अब जब राहुल दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे, तो फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। बेटी के जन्म की खुशी के साथ मैदान पर लौटने वाले राहुल से अब दिल्ली कैपिटल्स को भी बड़ी उम्मीदें होंगी।