CM Vishnudev Sai: भाजपा के राज में मितानिन हो रही हाई टेक, सीएम साय बोले.. पहले अटक-अटक कर जाता था, अब सांय-सांय आपके खाते में जाएगा पैसा, खाते में आनलाइन ट्रांसफर हुई मानदेय राशि

- Pradeep Sharma
- 12 Jul, 2024
CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में CM साय ने प्रदेश की मितानिनों को आनलाइन प्रोत्साह राशि देने
रायपुर। CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में CM साय ने प्रदेश की मितानिनों को आनलाइन प्रोत्साह राशि देने की शुरुआत की। इस अवसर पर मौजूद हजारों मितानिनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, मितानिनों को पहले पैसा अटक- अटक कर जाता था। अब खातों में सांय-सांय पैसा जाएगा। कम समय में स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल को पूरा किया।
CM Vishnudev Sai: मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मितानिनों की बड़ी भूमिका
सीएम ने कहा कि, आज एक क्लिक में सभी मितानिनों के खाते में राशि पहुंच गई। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था मितानिनों के कंधों पर टिकी है। स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं हमारी मितानिन बहनें। टीकाकरण, प्रसव जैसे अनेक काम मितानिनों के जिम्मे ही हैं। उन्होंने कोविड काल को याद करते हुए कहा कि, उस कठिन दौर में मितानिनों ने बेहतर काम किया। मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर में कमी आने में मितानिनों का बड़ा योगदान है।