CG News : बरसात के मौसम आते ही सर्पदंश के मामले बढ़े, 40 दिनों में 15 ने लोगों ने गंवाई जान...

- Rohit banchhor
- 15 Jul, 2024
CG News : जांजगीर-चांपा। बारिश के साथ ही जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं।
CG News : जांजगीर-चांपा। बारिश के साथ ही जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल में हर रोज स्कैन बाइट के कई मरीज पहुंच रहे हैं। ज्यादा स्कैन बाइट के मामलों में करैतों का कहर देखने को मिल रहा है। बीते 40 दिनों में ही सांप काटने के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। करेंत के डसने से अब तक 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालाकि स्कैन बाइट से बचने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इसकी वजह लोगों में आ रही जागरूकता है।
CG News : जहरीले सांप-बिच्छू के काटने के बाद अब लोग झाड़-फूंक की चक्कर में पड़ने के बजाए सीधे अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। सही समय पर अस्पताल पहुंचने और इलाज शुरू हो जाने से स्कैन बाइट से डेट का आंकड़ा कम हुआ है। इधर बारिश के सीजन को देखते हुए हेल्थ सेंटरों में एंटी है. देखा वैनम का अतिरिक्त स्टॉक रखने निर्देशित किया गया है। जिले में जिला अस्पताल (डीएच) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में भी एंटी स्कैन वेनम का पर्याप्त स्टॉक है।
CG News : 900 एंटी स्कैन वेनम उपलब्ध
सीएचसी पामगढ़ में 170, बीडीएम चांपा में 10 एंटी स्कैन वेनम स्टॉक में है। वर्तमान में सबसे ज्यादा केस जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसलिए यहां अतिरिक्त स्टॉक रखा गया है। स्कैन बाइट के मामले में लोग पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसलिए सीएचसी और जिला अस्पताल में अतिरिक्त एंटी स्कैन वेनम भी रखा गया है। अफसरों के मुताबिक, सीजीएमएससी भी एंटी स्कैन वेनम पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।