Create your Account
CG News : छत्तीसगढ़ में व्यवसाय का नया कदम, पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की बाधा खत्म, अब खोलना होगा और आसान...


- Rohit banchhor
- 14 Apr, 2025
इस फैसले ने दोहरी अनुमति की जटिल प्रक्रिया को हटाकर व्यवसाय को सरल, तेज और सस्ता बना दिया है।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यवसायियों और आम जनता के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब राज्य में पेट्रोल पंप खोलने के लिए राज्य स्तर पर लाइसेंस लेने की अनिवार्यता को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। 14 नवंबर 2024 को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत यह बदलाव लागू हो चुका है। अब पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए केवल केंद्रीय पेट्रोलियम अधिनियम के नियमों का पालन करना होगा। इस फैसले ने दोहरी अनुमति की जटिल प्रक्रिया को हटाकर व्यवसाय को सरल, तेज और सस्ता बना दिया है।
CG News : पहले पेट्रोल पंप खोलने के लिए व्यवसायियों को कलेक्टर के जरिए खाद्य विभाग से क्रय-विक्रय लाइसेंस लेना पड़ता था। इस लाइसेंस को हर साल या तीन साल में नवीनीकरण कराना अनिवार्य था। केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर अनुमति की प्रक्रिया से समय, पैसा और कागजी कार्रवाई का बोझ बढ़ता था। अब केवल केंद्र के नियमों का पालन करना काफी होगा। इस बदलाव से पेट्रोल पंप खोलने की राह आसान हो गई है, जिससे व्यवसायियों को बड़ी राहत मिलेगी।
CG News : इस फैसले से छत्तीसगढ़ में ईंधन की उपलब्धता में जबरदस्त इजाफा होगा। खासकर उन ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में, जहां पेट्रोल पंप की कमी है, वहां लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। नए पेट्रोल पंप खुलने से बुनियादी ढांचे का विकास होगा, निवेश बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह कदम सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति को भी मजबूत करता है, जिसका लक्ष्य व्यवसाय करने में आसानी और आर्थिक प्रगति है।
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “हमारी सरकार छत्तीसगढ़ को व्यवसाय के लिए सबसे अनुकूल राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नियमों को सरल करके और अनावश्यक बाधाओं को हटाकर हम निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं। यह फैसला न केवल व्यवसायियों के लिए राहतकारी है, बल्कि जनता को बेहतर सुविधाएं भी सुनिश्चित करेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम ग्रामीण छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : प्रशासनिक फेरबदल, भूषण सिंह मंडावी बने नए तहसीलदार, प्रियंका चन्द्रा को कटघोरा की जिम्मेदारी...
- 2. CG Police Transfer : पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने 164 कर्मचारियों का किया तबादला...
- 3. Raipur City News : एनएसयूआई में फेरबदल, 61 पदाधिकारियों को संगठन से निकाला, 16 को कारण बताओ नोटिस जारी...
- 4. CG News: IAS रजत कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.