Breaking News
:

CG News: 1 अप्रैल से महंगी होगी जमीन, रजिस्ट्री दर 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी

CG News: Land will become expensive from April 1, preparation to increase registration rate by 10

CG News: छत्तीसगढ़ के शहर में जमीनों की गाइडलाइन दरें बढ़ाने की तैयारी है। इससे जमीन की कीमतें बढ़ जाएंगी। पिछले 6 साल से गाइडलाइन दरें नहीं बढ़ाई गई है। साथ ही सालभर पहले रजिस्ट्री में मिलने

 रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के शहर में जमीनों की गाइडलाइन दरें बढ़ाने की तैयारी है। इससे जमीन की कीमतें बढ़ जाएंगी। पिछले 6 साल से गाइडलाइन दरें नहीं बढ़ाई गई है। साथ ही सालभर पहले रजिस्ट्री में मिलने वाली 30 फीसदी की छूट भी खत्म कर दी गई है। इस साल इसे करीब 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी है। गाइडलाइन दरें बढ़ने से जमीनों का रेट बढ़ेगा।


CG News: रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़


गाइडलाइन दर बढ़ने की आशंका में अधिकांश लोग जमीन खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। 31 मार्च तक इसमें और तेजी आएगी। इसके चलते रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ ज्यादा लगने लगी है। भीड़ बढ़ने के चलते ही रजिस्ट्री का समय वो घंटे बढ़ा दिया गया है। बुकिंग स्लॉट भी बढ़ा दिया गया है।


CG News: इन इलाकों में ज्यादा कारोबार


राजधानी रायपुर के जिन इलाकों में जमीन का कारोार ज्यादा हो रहा है उनमें विधानसभा, कचना, रिंग रोड नंबर-3, धमतरी रोड, वीआईपी रोड, सेजबहार, माना, अभनपुर, खरोरा रोड शामिल। रियल इस्टेट कारोबारी और लोग में इन इलाकों में जमीन खरीदने की होड़ मची हुई ​है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us