सीजी न्यूज: बीजापुर मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, जानें उनका हेल्थ अपडेट

- Pradeep Sharma
- 09 Feb, 2025
CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के बड़े मुठभेड़ में घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में घायल
रायपुर/बीजापुर। CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के बड़े मुठभेड़ में घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में घायल जवानों का इलाज जारी है।
CG News: घायल जवानों में से एक जवान के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरे जवान के शरीर में मल्टिपल फ्रैक्चर है। जवान जग्गू कलमू के छाती और सिर में मल्टिपल फ्रैक्चर आया और जवान गुलाब शाह के पैर में गोली लगी है। फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।
CG News: बता दें कि रविवार को नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की एक संयुक्त टीम को नेशनल पार्क के इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
CG News: सर्चिंग के दौरान ही नेशनल पार्क एरिया में पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के 2 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए रायपुर लाया गया है।