Breaking News
:

CG News : पार्षद धनसिंह नाग ने रायपुर में चल रही राज्यस्तरीय 16 वित्त आयोग की बैठक में दिए कई सुझाव...

CG News

CG News : फकरे आलम, बचेली। बचेली के नगर पालिका के पार्षद धनसिंह नाग ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि 15वें वित्त आयोग

CG News : फकरे आलम, बचेली। बचेली के नगर पालिका के पार्षद धनसिंह नाग ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि 15वें वित्त आयोग के माध्यम से प्रदेश की नगरीय निकायों को इतनी अधिक अनुदान उपलब्ध कराया गया, जिससे निकाय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को उपलक कराने से जनता में अत्यधिक प्रसन्नता है। 15 वें वित्त आयोग की राशि व्यय में होने वाली परेशानी तथा आय के अतिरिक्त संसाधन को ध्यान रखकर 16वें वित्त आयोग में समाहित करने के लिए सुझाव दिया है। 

CG News : पेयजल-
बता दें कि पेयजल योजना केवल नदियों के पानी से तैयार किया जावे, इसके लिए स्टॉप डेम निर्माण हेतु पृथक से अनुदान का प्रावधान किया जाना आवश्यक है। आये दिन जल स्त्रोत अत्यंत नीचे चले जाने से पेयजल की परेशानिय का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में 16वे वित्त आयोग में जल स्त्रोतों के वृद्धि के लिए कुआं एट छोटे-छोटे डेम निर्माण की प्राक्कलन रखने की अत्यंत आवश्यकता है।

CG News : पेयजल उपलब्धता के लिए सबसे अधिक व्यय विद्युत भण्डल को विद्युत देयक के रूप में किया जाता है, जनत को न्यूनतम मूल्य में शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकें, इसके लिए शहर में वितरित विद्युत में नगरीय निकाय के लिए सरचार्ज का प्रावधान करके पेयजल के लिए निःशुल्क विद्युत का प्रावधान किया जाना आवश्यक है।
Share The News

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us