CG News : मुख्यमंत्री साय शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, बोले- पं. प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद जशपुर के लिए सौभाग्य...

- Rohit banchhor
- 25 Mar, 2025
रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 22 हजार से अधिक लोग अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
CG News : जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर के मयाली स्थित मधेश्वर महादेव धाम में आयोजित शिव महापुराण कथा में हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से कथा का श्रवण किया। मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मधेश्वर महादेव की छायाचित्र और माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही उनसे प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
CG News : इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय, परिवार के सदस्यों के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
CG News : पांच दिनों से बह रही शिव भक्ति की अविरल धारा-
मुख्यमंत्री साय ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, हम सभी के लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जैसे महान कथावाचक जशपुर के मधेश्वर महादेव धाम में शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं। पिछले पांच दिनों से इस सुदूर क्षेत्र में शिव भक्ति की अविरल धारा बह रही है, और अगले दो दिनों तक यह कथा श्रद्धालुओं को अध्यात्म से जोड़े रखेगी। उन्होंने मधेश्वर महादेव धाम को धार्मिक आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है।
CG News : तीर्थ यात्रा योजना का 27 मार्च से पुनः शुभारंभ-
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को 27 मार्च से फिर से शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को उनकी इच्छा के अनुसार तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 22 हजार से अधिक लोग अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं।