CG Crime : शिक्षक दंपति के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, नकदी सहित लाखों रूपए के जेवर पार...

- Rohit banchhor
- 24 Feb, 2025
घटना उस समय हुई जब दंपति 21 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए गए थे और सोमवार 24 फरवरी को घर लौटे।
CG Crime : महासमुंद। जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के श्यामनगर में एक शिक्षक दंपति के घर अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंधमारी की है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार रुपये नकद और 10 लाख रुपये से अधिक की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब दंपति 21 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए गए थे और सोमवार 24 फरवरी को घर लौटे।
CG Crime : शिक्षक दंपति को घर पहुंचते ही ताला टूटा हुआ मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही सांकरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, चोरों ने घर में रखे नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने दंपति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
CG Crime : सांकरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छानबीन तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।