CG Accident : दो सड़क हादसों का कहर, मासूम और बाइक सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल...

CG Accident : जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में आज गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पहली घटना में एक तेज रफ्तार डाक पार्सल गाड़ी ने मां-बेटे को कुचल दिया, जिसमें डेढ़ साल के मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजमिस्त्री को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी जान चली गई। दोनों हादसों ने प्रशासन और पुलिस को हरकत में ला दिया है।
CG Accident : नवागढ़ में मासूम की मौत, मां गंभीर-
पहला हादसा नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव में हुआ। यहां सड़क किनारे फल खरीद रही एक महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे को तेज रफ्तार डाक पार्सल गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर चोटें आईं। उसे पहले जांजगीर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया। बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। मौके पर तनाव को देखते हुए तहसीलदार, कई थानों के प्रभारी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। चक्काजाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में प्रशासन ने 25 हजार रुपये और वाहन मालिक ने डेढ़ लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
CG Accident : चाम्पा में राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत-
दूसरा हादसा चाम्पा थाना क्षेत्र के हथनेवरा गांव में हुआ। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजमिस्त्री रामसागर कश्यप को कुचल दिया। कमरीद गांव का रहने वाला रामसागर किसी काम से जांजगीर गया था और बाइक से अपने गांव लौट रहा था। हथनेवरा पहुंचते ही यह हादसा हुआ, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।