CG Accident : होली के रंग में पसरा मातम, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की सड़क हादसे में मौत...

- Rohit banchhor
- 15 Mar, 2025
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
CG Accident : दुर्ग। होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, वहीं इस बार दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सन्नाटा पसार दिया। इस भीषण हादसे में भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी रिचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG Accident : बता दें कि रिचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ होली के दिन कार से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास पर उनकी स्कोडा कार अनियंत्रित होकर 4-5 पलटियां खा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही रिचा की जान चली गई।
CG Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ढाबे से लौटते वक्त तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में घायल तीन युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।