दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का पूरा हाल

मुंबई/नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक रुझान देखने को मिला। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 110.58 अंक चढ़कर 80,956.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,467.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की चाल मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़ती खरीदारी और विदेशी फंड प्रवाह से प्रभावित रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 399.64 अंक का इज़ाफा कर 81,245.39 अंक की ऊंचाई को छुआ।
बाजार में एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। वहीं, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट आई। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 84.74 के स्तर पर बंद हुआ, जो कि इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 3,664.67 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान उत्पन्न हुआ।