स्टेट हाइवे पर मिलावटी सीमेंट का धंधा, ब्रांडेड पैकिंग में बिक रहा नकली सीमेंट, देखें वीडियो...

- Rohit banchhor
- 07 Mar, 2025
इस नकली सीमेंट को कस्बाई बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों में बाजार भाव से 50 से 75 रुपये सस्ते दामों पर बेचा जाता है।
MP News : चित्रकूट। एशिया के सबसे बड़े सीमेंट हब रीवा डिवीजन के चित्रकूट में मिलावटी सीमेंट का धंधा खुलेआम चल रहा है। स्टेट हाइवे नागौद-कालिंजर मार्ग के किनारे लगभग एक दर्जन अवैध सीमेंट ठिकाने सिंडिकेट की तरह संचालित हैं। यहां हर ब्रांड की सीमेंट की खाली और भरी बोरियां, पैकिंग मशीनें और मिलावटी सीमेंट तैयार करने का पूरा ठिकाना मौजूद है। चित्रकूट के बरौंधा थाना क्षेत्र के नागौद-कालिंजर मार्ग पर कठवरिया घाटी में लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में रोड किनारे ढाबा नुमा झोपड़ियों की आड़ में यह अवैध कारोबार चल रहा है।
MP News : मैहर और सतना की सीमेंट फैक्ट्रियों से लूज सीमेंट लेकर यूपी की ओर जाने वाले कैप्सूल वाहनों के ड्राइवर इन अवैध सीमेंट विक्रेताओं को 200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से लूज सीमेंट बेचते हैं। इसके बाद इसमें राखड़ मिलाकर एक बोरी सीमेंट को दो बोरी में तब्दील कर दिया जाता है। मिलावटी सीमेंट तैयार करने के बाद इसे अलग-अलग ब्रांड की बोरियों में भरकर मशीन से हू-ब-हू कंपनी की तरह पैक कर दिया जाता है। इस नकली सीमेंट को कस्बाई बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों में बाजार भाव से 50 से 75 रुपये सस्ते दामों पर बेचा जाता है।
MP News : स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मिलावटी सीमेंट का इस्तेमाल पंचायतों में होने वाले सरकारी निर्माण कार्यों तक में किया जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस गोरखधंधे के खिलाफ कोई भी सामने नहीं आ रहा है। स्थानीय लोग भी इस मामले में खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं, क्योंकि इस कारोबार को अंजाम देने वाले लोग दबंग किस्म के हैं। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले पर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
MP News : यह स्थिति न केवल सरकारी राजस्व के लिए नुकसानदेह है, बल्कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रही है। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस मिलावटी सीमेंट के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा?