भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए कार्रवाई: 29 दुकानें तोड़ी गईं

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर तेजी से कार्रवाई का दौर जारी है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में बाधा बना रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। भोपाल के अल्पना टाकीज के पास मेट्रो ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान, अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 तक कुल 29 दुकानें तोड़ी गईं। यह कदम मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते उठाया गया है। इस प्रक्रिया में करीब 40 दुकानों को तोड़ा जाएगा, वहीं ईरानी डेरा के आसपास से 30 अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे।
MP News : इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय विधायक आतिफ अकील भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों के विस्थापन की मांग उठाई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई से पहले हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन प्रशासन ने कोर्ट की सुनवाई से पहले ही उन्हें विस्थापित कर दिया। व्यापारियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण और व्यापार जारी रख सकें मेट्रो के दूसरे फेज का विस्तार सुभाष नगर डिपो से करोंद तक 8.77 किलोमीटर तक किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 1540 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन और अन्य काम पहले ही पूरे हो चुके हैं।
MP News : अब अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि सिविल काम जल्दी से शुरू हो सकें। कुछ दिन पहले पुल बोगदा से पक्की दुकानों को हटाया गया था, और अब सोमवार को रेलवे स्टेशन के आसपास की दुकानों पर कार्रवाई की गई। प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने स्थित नर्मदा आइस फैक्ट्री के भूखंड पर 40 दुकानें थीं, जहां व्यापारी पिछले 50 वर्षों से व्यापार कर रहे थे। इन दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान नहीं हटाया था, जिस कारण उनका सामान जब्त कर लिया गया। कुछ ने अपना सामान सड़क पर ही रख लिया था।
MP News : दुकानदारों ने कोर्ट में याचिका दाखिल करने की बात कही, लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी और कार्रवाई जारी रखी। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम दीपक पांडे की मौजूदगी में करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी तैनात थे। पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। निगम की जेसीबी की मदद से दुकानों को तोड़ा गया, जिनमें रेलवे टिकट घर, स्टेशनरी की दुकानें और होटल आदि शामिल थे। एसडीएम पांडे ने बताया कि दुकानदारों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।