Yoga Sadhana Exam : निःशुल्क योग साधना के लिए योग्यता परीक्षा 9 को , 1200 साधक होंगे शामिल...

- Rohit banchhor
- 07 Mar, 2025
यह परीक्षा न केवल उनके योग ज्ञान को परखेगी, बल्कि उन्हें योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगी।
Yoga Sadhana Exam : रायपुर। रायपुर की भारतीय योग संस्थान के सभी 62 योग केंद्रों में निःशुल्क नित्य योग साधना के लिए योग्यता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 9 मार्च को सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 1200 योग साधक हिस्सा लेंगे। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य साधकों को इतना सक्षम बनाना है कि वे योग प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर सकें और समाज में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूकता फैला सकें।
Yoga Sadhana Exam : परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान की गहराई से जानकारी दी जाएगी, साथ ही उनके लाभ और निषेध के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। योग परीक्षा को लेकर साधकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी प्रतिभागी नियमित अभ्यास के साथ-साथ रिवीजन टेस्ट और वायवा (प्राणायाम) की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह परीक्षा न केवल योग साधकों के लिए एक मंच प्रदान करेगी, बल्कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी करेगी।
Yoga Sadhana Exam : भारतीय योग संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षा योग के प्रति लोगों की रुचि और समझ को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से योग को एक व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से सीखने और सिखाने का अवसर मिलेगा। योग्यता परीक्षा में शामिल होने वाले साधकों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह परीक्षा न केवल उनके योग ज्ञान को परखेगी, बल्कि उन्हें योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगी।