Teacher Suspended : छात्र को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाला शिक्षक निलंबित, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2025
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एस.के. नेमा ने सख्त कार्रवाई की है।
Teacher Suspended : दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक शिक्षक द्वारा छात्र के साथ की गई बर्बर मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा में कार्यरत शिक्षक नवेंद्र कुमार अठया को 10वीं कक्षा के छात्र बृजलाल पाल को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एस.के. नेमा ने सख्त कार्रवाई की है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक नवेंद्र कुमार अठया छात्र बृजलाल पाल को स्कूल के बाहर सड़क पर दौड़ाते हुए और हिंसक रूप से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी शामिल है, जो घटना की गंभीरता को और स्पष्ट करती है।
छात्र बृजलाल पाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि शिक्षक ने स्कूल के बाहर सड़क पर उसके साथ अनुचित और हिंसक व्यवहार किया। बृजलाल ने बताया कि यह मारपीट बिना किसी ठोस कारण के की गई, जिससे उसे शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा है। शिकायत और वीडियो सबूतों के आधार पर डीईओ एस.के. नेमा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।