Raipur City News : रायपुर में नई महापौर मीनल चौबे ने संभाला पदभार, नगर विकास को लेकर जोश के साथ हुई शुरुआत

Raipur City News : रायपुर। रायपुर नगर निगम में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण किया। व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में उनके समर्थकों का जोश और उत्साह देखने लायक था। ढोल-नगाड़ों, पटाखों और पुष्प वर्षा के बीच महापौर का भव्य स्वागत किया गया। महापौर मीनल चौबे ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नगर निगम की कमान संभाली।
Raipur City News : समारोह में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने नगर विकास को लेकर नई उम्मीदें जताईं। महापौर ने अपने संबोधन में रायपुर को एक बेहतर और विकसित शहर बनाने का संकल्प दोहराया। मीनल चौबे ने कहा, मैं रायपुर के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। हमारा लक्ष्य है कि रायपुर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में एक मॉडल शहर के रूप में उभरे। उन्होंने शहर की सड़कों, जलापूर्ति, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुधारने पर विशेष ध्यान देने का वादा किया।