Raipur City News : महिला डॉक्टर को साधुओं के भेष में ठगों ने लगाया चूना, 9 हजार रुपये ऐंठे

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगों की हरकतें लगातार बढ़ रही हैं और इस बार मामला कुछ अलग ही है। शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लिनिक में दो अज्ञात ठगों ने साधुओं के भेष में आकर महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर 9 हजार रुपये ऐंठ लिए।
पीड़िता डॉक्टर ने बताया कि 26 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह अपने स्टाफ के साथ क्लिनिक में थीं। इसी दौरान साधुओं के भेष में दो व्यक्ति खिड़की से झांकते हुए क्लिनिक में घुस आए। शुरुआत में स्टाफ ने उन्हें पैसे दे दिए, लेकिन ठगों ने कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए। इसके बाद उन्होंने इलाज के बहाने डॉक्टर से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर अपनी चाल में फंसा लिया।
ठगों ने डॉक्टर को बातों में उलझाकर यूपीआई अकाउंट "परमजीत" में 9 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए। लौटते समय उन्होंने डॉक्टर को कुछ तस्वीरें और सामान दे दिए। डॉक्टर सामान्य होने पर खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।