Raipur City News : शपथ के बाद एक्शन में महापौर मीनल चौबे, रायपुर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनहित के कार्यों पर दिया जोर...

Raipur City News : रायपुर। नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण के बाद तुरंत कामकाज की शुरुआत कर दी। उन्होंने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान महापौर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके दायित्वों की जानकारी ली और शहर की मूलभूत समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।
Raipur City News : महापौर मीनल चौबे ने कहा कि जनता के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए उनकी सुविधाओं के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें, तो राजस्व अपने आप जनरेट होगा। महापौर ने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए जनता को विश्वास में लेकर काम करने पर जोर दिया। बैठक में महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए कि वे नवनिर्वाचित परिषद के प्रथम सम्मिलन के 3 दिनों के भीतर वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित करें और जलसंकट जैसी समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लें।
Raipur City News : उन्होंने नगर निगम के मूलभूत कार्यों जैसे सफाई, पेयजल, सड़क और बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। महापौर ने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए झुग्गी बस्तियों और मध्यम वर्ग के आवासीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता अभियान चलाकर शहर को स्वच्छता रैंकिंग में श्रेष्ठ स्थान दिलाया जाए। आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने भी अधिकारियों से कहा कि वे शासन की योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने और उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
Raipur City News : उन्होंने स्वच्छता फीडबैक को प्राथमिकता देने और अधिक से अधिक नागरिकों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि वे जनता के लिए काम करने पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और अधिकारियों से भी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हम सभी को मिलकर रायपुर को एक बेहतर शहर बनाने के लिए काम करना है।" बैठक के दौरान महापौर के निगम मुख्यालय पहुंचने पर आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित अधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया।