Raipur City Crime : अपहरण कर पिटाई करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया हाफ गंजा, फिर निकाला जुलूस...

- Rohit banchhor
- 23 Jul, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के युवक का अपहरण कर मंदिर हसौद ले जाकर पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस के टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के युवक का अपहरण कर मंदिर हसौद ले जाकर पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस के टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को हाफ गंजा करने के बाद भरी बारिश में पैदल जूलूस निकाला है।
Raipur City Crime : बता दें कि आरोपी और पीड़ित युवक दोनों दोस्त है। पुराने विवाद को लेकर आरोपी प्रिंस बागड़े, अंशुल व अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर पीड़ित युवक से मारपीट कि पहले उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। बेसबाल से पीटते हुए वीडियो भी बनाया। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो को वायरल कर दिया। बताया जाता है कि गुढ़ियारी क्षेत्र के एक घर के कमरे में बंद कर पिटाई की गई।
Raipur City Crime : इसके बाद उसे कार में बैठाकर मंदिर हसौद क्षेत्र ले गए। वहां भी उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक बेहोश हो गया। बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। तभी पुलिस ने आज आरोपियों को धर दबोचा और हाफ गंजा कर उन सभी को गुढ़ियारी क्षेत्र में पैदल जुलूस निकाला गया।