Pandit Pradeep Mishra : 25 जुलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा भिलाई में सुनाएंगे शिव कथा, पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी जारी...

- Rohit banchhor
- 22 Jul, 2024
Pandit Pradeep Mishra : दुर्ग। जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में एक बार फिर से कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करेंगे।
Pandit Pradeep Mishra : दुर्ग। जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में एक बार फिर से कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करेंगे। यह आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रखा गया है। कथा सुनने को राज्य ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचेगें।
Pandit Pradeep Mishra : बता दें कि प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर शुरू है। ऐसे में बारिश की वजह से कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही भगदड़ जैसे स्थिति ना हो इसका भी ध्यान रखते हुए सुरक्षा के भी तमाम इन्तजाम किये गए हैं।
Pandit Pradeep Mishra : यातायात एडवाइजरी-
1. रायपुर, चरोदा एवं भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन चालक टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अण्डर ब्रिज, मूर्गा चौक, बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक), सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग) कथा स्थल (पैदल )
2. बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक के लिए धमधा नाका ओवर ब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क, वाय सेप ब्रिज, सेक्टर 9 चौक, ग्लोब चौक सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग), कथा स्थल (पैदल )
3. राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक के लिए पुलगांव चौक, जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग ), कथा स्थल (पैदल)
4. धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक उतई, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग ), कथा स्थल (पैदल)
Pandit Pradeep Mishra : वहीं व्हीआईपी पास वाले वाहन अपने वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर अपने वाहन शहीद पार्क के सामने पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे।
उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जयंती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।
साथ ही पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए कथा स्थल जयंती स्टेडियम आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गाे का उपयोग करें।