भोपाल में एबीवीपी कार्यकर्ताओ की खुलेआम गुंडागर्दी, चंदा नही दिया तो स्कूल चेयरमैन को बंधक बनाकर कर्मचारी पर किया हमला

- VP B
- 26 Jul, 2024
जिनकी इच्छा होगी, वो अपना देंगे। इस पर कथित कार्यकर्ताओं ने कहा - नहीं, सभी बच्चों का एक साथ पैसा दे दीजिए।
भोपाल। राजधानी भोपाल के बावड़ियां कलां में संचालित होने वाले ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल में घुसकर सेक्रेटरी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपियो ने इस दौरान चेयरमैन को भी बंधक बनाया। सेक्रेटरी से भी मारपीट की और कांच से हमला कर लहूलुहान कर दिया। स्कूल के चैयरमेन और सेक्रेटरी का कहना है कि हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे। पुलिस के अनुसार ओरियन इंटरनेशनल स्कूल में छह से सात की संख्या में युवाओं ने स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी शुरू कर दी। प्रबंधन से जुड़े लोगों द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो युवाओं ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान स्कूल के सेक्रेटरी अभिनव भटनागर पर कांच से हमला कर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटन के बाद स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों की ओर से शहर के शाहपुरा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।