Create your Account
Naxalites surrender : 5 लाख के इनामी नक्सली सहित 5 माओवादियों ने किया सरेंडर...
- Rohit banchhor
- 11 Jul, 2024
Naxalites surrender : सुकमा। आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ओडिशा क्षेत्र में सक्रिय एक हार्डकोर इनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
Naxalites surrender : सुकमा। आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ओडिशा क्षेत्र में सक्रिय एक हार्डकोर इनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। एक आत्मसमर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Naxalites surrender : बता दें कि इन नक्सलियों ने बिना हथियार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में अरविंद पी आनंद, द्वितीय कमान अधिकारी 217 वाहिनी, गजेन्द्र बहादूर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ, सपन चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, और धर्मेन्द्र कुमार सहायक कमाण्डेन्ट 223 वाहिनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में सागर उर्फ दूधी कोसा गालीकोण्डा (ओडिशा) एरिया कमेटी कमाण्डर, इनामी 5 लाख रुपये, मुचाकी कोसा सुरपनगुड़ा आरपीसी, ग्राम पुलनपाड़, जीआरडी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, कोरसा हुंगी (महिला) सिलगेर आरपीसी, सीएनएम सदस्या, मडक़म लक्खे (महिला) किस्टराम एरिया कमेटी, टेलर टीम सदस्या और मडक़म देवा गोमपाड़ आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष है।
Naxalites surrender : बताया जाता है कि सागर उर्फ दूधी कोसा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में रेंज फील्ड टीम डीआईजी ऑफिस कोंटा (आरएफटी) और 212, 217 वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुचाकी कोसा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा और शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में नक्सल सेल आसूचना शाखा तथा डीआरजी सुकमा का विशेष प्रयास रहा। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस आत्मसमर्पण के बाद इलाके में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
Naxalites surrender : नक्सली गतिविधियाँ-
ये नक्सली पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरुद्ध नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे।
Related Posts
More News:
- 1. Hyundai ने भारत में लॉन्च की नई वेन्यू SUV, कीमत इतने लाख से शुरू, देखें डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के बारे में
- 2. UP Crime : चादर में लिपटी महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
- 3. Numerology: बिजनेस में काफी सफल होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जानें क्या कहती है न्यूमरोलॉजी
- 4. IND vs SA 1st Test: कल से कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, लंबे समय बाद पंत की होगी वापसी, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग जानें सब कुछ बस एक क्लिक में
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

