Mukesh Ambani at Mahakumbh: मुकेश अंबानी बेटे आकाश और अनंत के साथ पहुंचे महाकुंभ,कल माघ पूर्णिमा पर करेंगे पुण्य स्नान, देखें वीडियो

- Pradeep Sharma
- 11 Feb, 2025
Mukesh Ambani at Mahakumbh: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं, उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी देखे गए हैं।
प्रयागराज। Mukesh Ambani at Mahakumbh: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं, उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी देखे गए हैं। मुकेश अंबानी महाकुंभ में 12 फरवरी को होने वाले पूर्णिमा स्नान से पहले यहां पहुंचे हैं। कुछ वक्त पहले उद्योगपति गौतम अडानी ने भी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में शिरकत की थी।
Mukesh Ambani at Mahakumbh: मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी को हेलिकॉप्टर के पास प्रयागराज में देखा गया। दोनों ही पिता-पुत्र नीले रंग के कुर्ते और नेहरू जैकेट में प्रयागराज पहुंचे हैं। एक अन्य वीडियो में आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी को भी मुकेश अंबानी और अनंत के साथ देखा गया है।
Mukesh Ambani at Mahakumbh: हाल में पीएम नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में शामिल हुए थे। जिस घाट से गए पीएम मोदी संगम पहुंचे थे उसी घाट से मुकेश अंबानी परिवार सहित संगम पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री अरैल घाट होते हुए संगम तक पहुंचे थे। मुकेश अंबानी भी अरैल घाट से होते हुए संगम पहुंचे हैं। अरैल घाट को वीआईपी मूवमेंट के लिए रखा गया है। यहां से बोट में सवार होकर लोग संगम तक पहुंच रहे हैं।